– मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इलाका हुआ सील कोंच/जालौन। रविवार की सुबह कस्बे के मालवीय नगर में एक नया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बजरिया इलाके में सनसनी फैल गई है क्योंकि अभी तक कस्बे का यह इलाका कोरोना संक्रमण सेे अछूता था। इलाके को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे इलाके को सील कर लोगों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य कर्मी से पूछ कर उसके संपर्क में आनेे बालों की सूची बनाई जा रही है ताकि उनकी सैंपलिंग कराई जा सके। इलाके को सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इधर, शनिवार को हुए अधिकारियों और दुकानदारों में बहस मुबाहिसे के बाद कस्बे के बाजार बाले जवाहर नगर के कंटेनमेंट जोन की सीमा में विस्तार करते हुए रामगंज इलाका भी बंद कर दिया गया है।
रविवार को मालवीय नगर में एक कोविड संक्रमित निकलने से अब तक कोरोना से अछूते रहे बजरिया इलाके में हड़कंप मच गया है। एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर पालिका ने कंटेनमेंट जोन में पडऩे बाले पूरे इलाके को वेरीकेट कर सील कर दिया है और इलाके में खुली सभी दुकानों को बंद करा दिया है। इलाके में पडऩे बाली सभी गलियों कुलियों को भी बंद किया गया है। मेन रोड पर वेरीकेटिंग डल जाने के बाद पहाडग़ांव और पिंडारी रोड का आवागमन बाधित हो गया है। शनिवार को कस्बे में सर्राफा बाजार और मानिक चौक बाजार के तमाम दुकानदारों ने दुकानें खोले जाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया था जिसके बाद एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर फीते से नाप कर जवाहर नगर के बाजार बाले कंटेनमेंट जोन की सीमा ढाई सौ मीटर तक बढा कर सागर तालाब और पडऱी बाले के मंदिर के पास वेरिकेट डाल कर रामगंज इलाके का बाजार भी बंद करा दिया है। इसके बाद बस्ती की एकमात्र खुली बची रोड भी आवागमन के लिहाज से बंद कर दी गई है।
सीएचसी नदीगांव में हड़कंप, किया जा रहा है सेनेटाइज
कस्बे के मालवीय नगर में रहने बाला कोरोना संक्रमित नदीगांव सीएचसी में कर्मचारी है सो वहां भी हड़कंप मचा हुआ है। सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेन्द्र भिटौरिया ने अस्पताल में जारी सभी सेवाओं को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है और नगर पंचायत कर्मी अस्पताल को सेनेटाइज करने में लगे हैं। संक्रमित के संपर्क में आनेे बाले अस्पताल के दस कर्मचारियों को भी सैंपलिंग के लिए भेजा जा रहा है। गौरतलब यह भी है कि सीएचसी कर्मियों के संपर्क में तमाम रोगी भी आए होंगे जिन्हें चिन्हित करने की जरूरत है ताकि उनकी भी सैंपलिंग कराई जा सके।
अब तक 32 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर पहुंचे, 2 ने गंवाई जान
कस्बा और तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए ये खबर सुकून देने बाली हो सकती है कि पिछले कई दिनों से जिले के बुहान बने नगर व देहात के तमाम कोविड संक्रमित ठीक होकर घरों को लौट रहे हैं जिसके चलते एक्टिंव केसों की संख्या लगातार घट रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक पूरे तहसील क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भले ही 67 पर जा पहुंचा है जिसमें कस्बे में संक्रमितों की संख्या 48 और गांवों में 19 है लेकिन इनमें से लगभग आधे यानी 32 लोग कोरोना को मात देकर अपने अपने घरों में लौट आए हैं। दुखद पहलू यह है कि दो कोरोना संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इस प्रकार अब तहसील में एक्टिव मामले 33 बचे हैं। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया है कि कस्बे के 16 और गांवों के 14 लोग ठीक होकर वापिस लौट आए हैं।