सिरसा कलार पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

जालौन। 9 जून 2021 को सुबह लगभग 11 बजे ग्राम अभैदेपुर थाना सिरसा कलार जनपद जालौन के रहने वाले सुरेंद्र सिंह पुत्र छेदा लाल का शव ग्राम लोहई दिवारा के खेतों के पास बने ट्यूबेल के कमरे से बरामद हुआ इस संबंध में मृतक के पुत्र वीरेश कुमार द्वारा अज्ञात अभियुक्तगणों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया था जिसके दौरान विवेचना 23 जून 2021 को घटना का अनावरण होने पर मृतक के पुत्र अजय पाल और झल्ले और श्याम जी उर्फ कल्लू को घटना में शामिल होना पाए जाने पर अभियुक्त श्याम जी उर्फ कल्लू को 24 जून 2021 को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया था तथा साक्ष्य के आधार पर अभियोग धारा 302 भावदि में परिवर्तित किया गया। जिसके चलते उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त अजय पाल और छल्ले को शुक्रवार 2 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में क्षेत्राधिकारी जालौन द्वारा पकड़े गए वांछित अभियुक्त के संबंध में खुलासा किया गया जिस पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए वांछित अपराधी से कड़ी पूछताछ करने पर उसने ने कबूला कि उसकी अपने पिता के साथ 8/9 जून की रात को जमीन बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी साथ उनके साथ मारपीट भी हुई जिससे उनके पिता को गम्भीर चोटें आईं। चोट लगने से पिता को ट्यूबेल पर बने कमरे में लिटा कर भाग गए थे। उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम में श्री अजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष सिरसा कलार उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी, कॉन्स्टेबल आकाश कुमार, कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार एवं कॉन्स्टेबल असद खान मौजूद रहे।