शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर ने रामपुरा में कैंप लगाकर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भोजन वितरण कराया

रामपुरा। बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु समाजवादी शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर ने अपने साथियों सहित आज अनवरत दूसरे दिन रामपुरा स्थित पं. रामदत्त द्विवेदी महाविद्यालय रामपुरा में कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित गांव निनावली जागीर, मिर्जापुरा, भैलावली, डिकौली, जागीर, पुरा, बेरा, मढ़ेपुरा, महाटौली, पतराही, बुड़ेरा, मोहब्बतपुरा, कर्रा, जायघा, भिटौरा, कंजौसा, हिम्मतपुर आदि गांव में अपनी टीम भेजकर तथा दुर्गम स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम के माध्यम से भोजन पैकेट वितरित कराए। उनके सहयोगियों में श्री तेज सिंह पाल, वीर सिंह राठौर, परमात्मा शरण फौजी, संतराम राठौर, राजेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह सेंगर, उम्मेद यादव, राजू सेंगर, मनीष द्विवेदी, राजू बाथम, सत्येन्द्र कुशवाहा, मनोज दोहरे, चन्दगीराम रजक, जगदीश पाल, राज कुमार पाल, अर्जुन राठौर, मुन्ना यादव, देवेन्द्र राठौर, संदीप, शिव राम पाल, आकाश राठौर, ऋषि द्विवेदी, महेन्द्र पाल, आशुतोष यादव, गौरव द्विवेदी, राम सुन्दर यादव, सुखवीर यादव, कमलेश राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं समाजवादी कार्यकर्ता शामिल रहे। पीड़ित जनता ने सहायता मिलने समाजवादियों के कार्य पर संतोष जाहिर किया।