बजरिया रामलीला में हुआ पुष्प वाटिका जनक बाजार लीला का मंचन

कोंच (पी.डी. रिछारिया) श्री नवल किशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव में शनिवार की रात पुष्प वाटिका जनक बाजार लीला का मंचन किया गया जिसमें गुरु विश्वामित्र के साथ धनुष यज्ञ देखने गए राम और लक्ष्मण जनकपुर का बाजार देखने गए और पुष्प वाटिका में उनका जनकनंदिनी सीता से प्रथम मिलन होता है। इससे पूर्व अहिल्या उद्धार का भी प्रसंग दिखाया गया।
प्रसंग में दर्शाया गया कि गुरु की आज्ञा पाकर राम और लक्ष्मण जनकपुर बाजार के भ्रमण पर निकले हैं जिनका दर्शन पाकर जनकपुर वासी अपने को धन्य कर रहे हैं। वाणिज्य कर्म में लगे दुकानदार उन्हें अपनी वस्तुएं दिखाने के बहाने उनका सामीप्य प्राप्त करने का यत्न करते हैं। गुरुदेव की पूजा के लिए पुष्प लेने जब राम और लक्ष्मण पुष्प वाटिका में पहुंचते हैं तो गौरी पूजन के लिए सखियों के साथ आईं जनकनंदिनी सीता से राम का प्रथम मिलन होता है। विश्वामित्र की भूमिका पंकज वाजपेयी, जनक महावीर आचार्य, दलाल हरिमोहन तिवारी, हर्षित दुवे, बजाज शिवकुमार गुप्ता, हलवाई शिवा, जौहरी अनिल अग्रवाल, पान बाली नेपाल सिंह, कुंजड़ी गुड्डन वाजपेयी, फूलबाली पवन ताम्रकार, दही बाली काजू पाटकर, नाई राकेश गिरवासिया, ग्राहक विश्वंभर झा, पंडा हरिमोहन, पंडिन सूरज शर्मा, अहिल्या राजेन्द्र बेधड़क ने निभाई।