छोटे और लघु उद्योग लगाने में लें दिलचस्पी : भानु प्रताप वर्मा

कोंच (जालौन) केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा दो दिनी दौरे पर क्षेत्र में हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने सुप्रसिद्ध बैरागढ़ सिद्ध पीठ जाकर मां शारदा के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। वहां आयोजित भंडारे में उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। ततपश्चात बैरागढ़ से लगते गांव बिरगुवां बुजुर्ग पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री का ग्राम प्रधान रवींद्र गौतम की अगुवाई में ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार लोगों का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में काम कर रही है और लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग छोटे और लघु उद्योग स्थापित करने में दिलचस्पी लें। सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। इससे न केवल खुद की आर्थिक स्थिति सुधरेगी बल्कि क्षेत्र को विकास की दौड़ में भी शामिल किया जा सकेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान रवींद्र गौतम, नीतू गुप्ता, बबलू खरे, अनिल दुवे, बाबू राम निरंजन, जीतू गुप्ता, संतोष यादव, महेंद्र गौतम, लल्ला यादव, राजेंद्र, नीरज आदि रहे।