कॉल मिलते ही तत्काल मरीज को अस्पताल पहुँचाये एंबुलेंस चालक

कोंच (पीडी रिछारिया) कॉल मिलते ही मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की नसीहत देते हुए जिला कार्यक्रम मैनेजर ने सोमवार को सीएचसी कोंच में एंबुलेंस कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एंबुलेंस के जिला कार्यक्रम मैनेजर मोहम्मद सादिक एवं एएमई वैभव सिंह ने यहां सीएचसी में एंबुलेंस चालकों/ सहायकों से मिलकर यहां खड़ी एंबुलेंस में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कहा, एंबुलेंस के लिए कॉल आने पर जल्द से जल्द संबंधित मरीज को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाना उनका दायित्व है, साथ ही मरीज का हर प्रकार से ध्यान रखकर एंबुलेंस में मौजूद किट से उसे दवाएं देनी चाहिए। उन्होंने ड्यूटी के दौरान हमेशा ड्रेस पहनने की नसीहत भी एंबुलेंस चालकों को दी। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. दिनेश वरदिया, अंशुल, राहुल, अंकित, हेमंत सहित दर्जन भर एंबुलेंस चालक व सहायक मौजूद रहे।