उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कोंच आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर

कोंच समुदायक स्वास्थ्य केंद्र की हो रही है रंगाई पुताई, किया जा रहा है चकाचक 

कोंच (पीडी रिछारिया) प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के 29 जनवरी को कोंच आने के कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रशासनिक अमले में हलचल मची है और उन सभी जगहों को चकाचक किया जा रहा है जहां वह जा सकते हैं। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में उनके हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाने का काम जोरों पर जारी है। इसके अलावा सीएचसी परिसर में चारों ओर साफ सफाई और रंगाई पुताई का काम शुरू किया गया है।

मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी हेलीपैड बनाने में लगे हैं। इसके अलावा फायर सर्विस के अधिकारी भी वहां डटे हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे के निर्देशन में एसडीएम अतुल कुमार लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेने में लगे हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता छितिज विवेक, जेई सुनील कटियार ने कर्मचारियों के साथ हेलीपैड स्थल मथुरा प्रसाद महाविद्यालय ग्राउंड पर डेरा डाला हुआ है।

इसी ग्राउंड के ठीक सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है और डिप्टी सीएम का वहां जाने का भी प्रोग्राम है सो वहां भी तैयारियां जोरों पर हैं। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा, एसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया भी वहां कैंप किए हुए हैं और अपनी देख रेख में वहां साफ-सफाई व रंगाई पुताई का काम चल रहा है। अधिकारियों ने पूरे सीएचसी परिसर का निरीक्षण किया और जहां जो कमी नजर आ रही है उसे दुरुस्त करा रहे हैं।

अस्पताल के बैंडों पर बिछे चादर और खिड़कियों के पर्दे भी बदले जा रहे हैं। महकमे के बड़े अधिकारियों ने दो टूक कह दिया है कि गोली देने से काम नहीं चलेगा, पूरा काम कंपलीट होना चाहिए। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शाक्य, डॉ. रामकरण गौड़, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य की देखरेख में कर्मचारियों की पूरी टीम साफ-सफाई अभियान में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button