जिलाधिकारी ने बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी में बनाये जा रहे महारानी लक्ष्मी बाई पार्क का किया निरीक्षण

कालपी। जिलाधिकारी जालौन ने उपजिलाधिकारी कालपी के साथ नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन पार्क को 50 लाख की लागत से पालिका द्वारा बनाये जाने के अलावा सीएचसी कालपी में चल रहे कोरोना टीकाकरण की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उ. प्र. सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धी कालपी नेशनल हाइवे निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी मै दोनों पुलों के बीच में झांसी की रानी की प्रतिमा लगाने व पार्क के रूप में विकसित करने के निर्देश के बाद हाइवे द्वारा किये गये निर्माण से सन्तुष्ट नजर नही आई तथा उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे को निर्देश दिये गये कि जो ड्राइंग भेजी गई है उसी के अनुसार इसका निर्माण हो तथा खुली रेलिंग दार पार्क नये दुर्गा मन्दिर गेट तक विकसित किया जाये तथा 50 लाख का प्रोजेक्ट बनाकर 15 वे वित्त से पालिका को निर्मित कराने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में चल रहे कोविड 19 के वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया तथा 100 लोगों के वैक्सीनेशन के तारगेट को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहाकि जो शंका लोगों में पैदा हो गई है उसे दूर करे तथा कोरोना वैक्सीनेशन सुरक्षित है इसे अवश्य लगवाये। इस दौरान चिकित्साधिकारी डा0 उदय कुमार सहित विभागीय लोग मौजूद थे।