पंचायत चुनाव को लेकर एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

कालपी। कालपी तहसील के महेवा ब्लॉक के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी रहमानपुर, नूरपुर व नादई मे उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता मे व सीओ वी.के.श्रीवास्तव की मौजूदगी मे ग्रामीणों की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई।
चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी रहमानपुर व नूरपुर व नादई में आयोजित चुनाव से संबंधित मीटिंग में बोलते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तथा अवैध शराब पीने के संबंध में सभी को सचेत किया तथा सभी को भयमुक्त होकर स्वतंत्र होकर मतदान करने के संबंध में अवगत कराया गया क्षेत्राधिकारी वीके श्रीवास्तव ने मौके पर समस्याओं को सुना और निराकरण करने का भरोसा दिया है। चुर्खी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने कहा कि ग्रामों के संभ्रांत व्यक्तियों व चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों को व पूर्व प्रधानों को बुलाकर मीटिंग की गई। ग्रामीणों से किसी प्रकार के विवाद या समस्याओं के संबंध में पूछा गया। तथा शराब के संबंध में निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार से बाहर से कोई शराब ला कर न पिलायेगा और न बेचने देगा। यदि इसमें कोई भी लिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सिकरी में 03 पोलिंग बूथ और नादई में दो पोलिंग बूथ हैं। इस दौरान बूथों की भी चेकिंग की गई। ग्राम वासियों ने यह वादा किया कि ग्राम में किसी प्रकार का झगड़ा नहीं होगा। इस बात का हाथ उठाकर सभी ने समर्थन किया।