उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीति

कांग्रेसियों ने महंगाई बेरोजगारी एवं महिला उत्पीड़न आदि को लेकर निकाला अगस्त क्रान्ति मार्च

उरई। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देश पर आज जालौन प्रभारी जे पी पाल जी के आतिथ्य में जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं शहर अध्यक्ष डॉ० रेहान सिद्दीकी के संयुक्त नेतृत्व में मंहगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न एवं किसानों के काले कानून के खिलाफ में अगस्त क्रांति मार्च शहीद भवन कांग्रेस दफ़्तर से निकाला गया। जो आर्यकन्या, घण्टाघर से शहीद भगत सिंह चौराहा होते हुए अम्बेडकर चौराहा तक गया एवं वहीं पर समापन हुआ। इस अवसर पर राजीव नारायण मिश्रा, डॉ रेहान सिद्दीकी, जे पी पाल जी, पूर्व सदर विधायक विनोद चतुर्वेदी जी, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सरसेला ने कहा कि मोदी की सरकार किसी भी प्रकार का रोजगार देने में फैल है, महिलाओं के सम्मान की बात बीजेपी केवल प्रचार-प्रसार में ही करती है जबकि जमीन पर स्थित बिल्कुल ही विपरीत है। राहुल राय प्रजापति, चौधरी श्याम सुंदर, रामजी नन्ना, सुरेश चंद सिंघल जी, अरविंद सैंगर, लालू शेख़, मैराज सिद्दीकी, फैजान उल हक ने कहा कि जब मोदी जी मुख्यमंत्री थे तो उनके जो भी ब्यान दिए गए थे अब वो प्रधानमंत्री हैं तो उन्हीं के बयान झूंठे दिख रहे हैं। भगवान दास खटीक, लोकेंद्र नाथ व्यास, अजय बरार, सुधीर शर्मा, सन्तोष सिंह चौहान दाऊ, करन सिंह श्रीवास ने कहा कि किसानों पर जो कानून बीजेपी हित में बता रही है दरअसल वो काले कानून हैं किसानों के लिए। चन्द्रशेखर वर्मा,धीरेन्द्र शुक्ला सेवा दल, शैलेन्द्र व्यास, सुधांशू पंडा, शकुंतला पटेल, सरिता आनन्द अग्रवाल, दीपांशू समाधिया ने कहा कि बीजेपी जिस हिसाब से राशन वितरण के आंकड़े जारी कर रही है तो इससे यही प्रतीत होता है कि गरीबी से त्रस्त लोगों की संख्या बढ़ रही है। गीतेश तिवारी, आशीष चतुर्वेदी, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, राजेश तिवारी, जितेंद्र व्यास, अशोक दिवेदी, ओम नारायण शर्मा, अविन्द दुबे करमेर, गुलाब खान, ने कहा कि मोदी जी बार बार अपने मन की बात तो करते हैं लेकिन जब लोग पेट्रोल, डीजल, गैस लेते हैं तो आम जनमानस के मन की बात नहीं रुक पाती है। रामबाबू जाटव ने बीएसपी छोड़कर आज अपने 50 समर्थकों के साथ कांग्रेस में सदस्यता ली। इस दौरान संजीव तिवारी, भगवान दास खटीक, अनिल यादव सभासद, गोल्डी अवस्थी, मनोज याज्ञिक, मजहर खान, अमित रावत, अभिषेक व्यास, समीर पठान, सन्नो मंसूरी, हेमन्त सोनी, सन्तराम श्रीवास, राजेश तिवारी, राजकुमार वर्मा, प्रमोद शुक्ला कोंच, प्रिंस त्रिपाठी, छाया पालीवाल, धर्मेन्द्र चौहान, प्रमोद राजपूत, अयूब अंसारी, प्रमोद शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button