उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

नहाने के लिए नहर में कूदे 15 वर्षीय किशोर का 16 घण्टे बाद झाड़ियों में फंसा मिला शव

कोंच (पी.डी. रिछारिया) रविवार को नहाने के लिए नहर में कूदे पंद्रह वर्षीय किशोर का शव करीब सोलह घंटे बाद सोमवार को झाड़ियों में फंसा मिला। पानी के तेज बहाव के कारण शव घटनास्थल से लगभग दो किमी आगे मिला है। उसके सिर में लगी चोट देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि कूदते वक्त झाल में पानी के अंदर पड़े पत्थर से उसका सिर टकराया होगा जिसके चलते वह उबर नहीं पाया।

गौरतलब है कि कांशीराम कॉलोनी निवासी निवासी लालता प्रसाद व विमला देवी का 15 वर्षीय नाती और स्व. कमल बरार का पुत्र राजेश रविवार की दोपहर अपने चचेरे भाई संजय व दोस्त अशोक के साथ महंत नगर व परैथा के बीच संपर्क मार्ग पर स्थित नहर पुल के समीप बकरियां चराने गया था और दोपहर 2 बजे के आसपास नहाने के लिए उसने पुल के ऊपर से नहर में छलांग लगा दी थी। पानी के तेज बहाव में वह उबर नहीं पाया और लापता हो गया था। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, सुरही चौकी इंचार्ज संतराम कुशवाहा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राजेश की आसपास तलाश की लेकिन फिलहाल उसका कोई पता नहीं चला है। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार प्रेमनारायण भी मौके पर पहुंच गये थे। नहर में लापता राजेश की देर शाम तक खोजबीन होती रही, एसडीआरएफ की टीम ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। रात हो जाने के कारण सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था लेकिन सोमवार को सुबह पुलिस एकबार फिर तलाश में जुट गई तभी पुलिस की नजर झाड़ियों में फंसे शव पर पड़ गई। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक उसके सिर में चोट का निशान पाया गया है जो संभवतः कूदते वक्त पत्थर से सिर टकरा जाने के कारण आई है। राजेश का शव मिलने बाद से घर में कोहराम मचा है और दादा दादी का रो-रो कर बुरा हाल है।

इंसेट में-
तीन दिन पहले कटकरी नहर में लापता हुए मासूम का नहीं हो सकी खोज, सर्च ऑपरेशन भी हुआ खत्म
बैरंग लौटी टीम, सर्च ऑपरेशन ठप्प, नहीं मिला नहर में लापता मासूम
स्थानीय लोग नहर के साथ साथ उससे निकले बंबों में खोज रहे हैं अंकुर को
कोंच। तीन दिन पहले कटकरी नहर में लापता हुए दस वर्षीय मासूम अंकुर की खोज के लिए चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन सोमवार को ठप्प हो गया। इटावा से खासतौर पर बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम भी उसे ढूंढने में नाकाम रहने के बाद बैरंग वापिस लौट गई है।

अंकुर को लापता हुए करीब नब्बे घंटे से भी ज्यादा का समय गुजर गया है और उसके न मिलने से ग्रामीण व परिजनों में मायूसी है। पुलिस और गोताखोरों के हथियार डाल देने के बाद अब स्थानीय लोग जरूर नहर के साथ साथ उससे निकले बंबों में अंकुर को खोज रहे हैं। गौरतलब है कि नदीगांव थाना क्षेत्र के गांव कटकरी में परिजनों के साथ रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया दस वर्षीय मासूम अंकुर पुत्र शैलेंद्र निवासी भिंड शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के पास से निकली नहर कुठौंद शाख में नहाते समय पानी के तेज बहाव में डूब गया था। तमाम सर्च ऑपरेशन के बाद अब तक करीब नब्बे घंटे गुजर जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button