उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न बिन्दुओं को लेकर सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम नून नदी की साफ-सफाई की प्रगति की जानकारी की। जानकारी के दौरान उन्होने नून नदी के किनारे पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों से साफ-सफाई के संबंध में पूछताछ की जिस पर बताया गया कि मनरेगा द्वारा सफाई का कार्य किया गया है तथा जहां अवशेष है वहां मशीनों द्वारा सफाई का कार्य कराये जाने की बात की जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई का कार्य अधिक से अधिक मनरेगा के श्रमिकों द्वारा ही कराया जाये।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि मनरेगा के द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जिन ब्लाकों में तालाबों की खुदाई के कार्य की प्रगति धीमी पायी गयी उनके संबंधित अधिकारी को स्पष्टीकरण दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के तहत सबसे अच्छा कार्य करने वाले पुरस्कृत किया जायेगा तथा खराब कार्य करने वाले पर कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने कायाकल्प योजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों में निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल की प्रगति की भी समीक्षा की जिस पर कुछ बाउण्ड्री का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा कुछ अभी बाकी हैं तथा यह भी बताया गया कि जो बाउण्ड्रीवाल का निर्माण पूर्ण है उस पर छपाई, रंगाई तथा पुताई का कार्य अभी बाकी है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि यह कार्य दिनांक 05 अगस्त 2021 तक पूर्ण कर लिये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ब्लाकों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है वहां शौचालय, मिड डे मील, खेल के मैदान में बच्चों के खेलने की सारी सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होने गौशाला निर्माण के संबंध में जानकारी तथा यह भी जानकारी की कि गौशालाओं में कितने पशु संरक्षित किये जा रहे है तथा उनके चारा, भूसा, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था किये जाने के भी कड़े निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि ब्लाक स्तर पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी तथा ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत पशु चिकित्सालय की मरम्मत का भी कार्य देखेगे। उन्होने बड़ागांव गौशाला निरीक्षण के दौरान वहां की स्थिति बहुत खराब पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी स्थायी गौशाला का निरीक्षण करे तथा वहां के पशुओं के भूसा, चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक गौशाला हेतु एक पशुधन प्रसार अधिकारी की नियुक्ति की जाये जो गौशालाओं की व्यवस्थाओं की देख रेख कर सके। उन्होने गोबरधन योजना की भी जानकारी की जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत पशुओं के गोबर से गोबर गैस प्लांट के संचालन तथा गोबर से बने अन्य उत्पादकों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाये जाने पर समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में और अधिक प्रगति लाये। उन्होने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने आवास आवंटन की प्रगति की जानकारी करते हुये कहा कि जो भी आवास आवंटित किये जाये उन आवासों पर संबंधित के नाम, पते अवश्य लिखे जाये। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से आवास निर्माण की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने जिन ब्लकों में आवास निर्माण के कार्य अपूर्ण है वहां शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होने आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने खेत, तालाब की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किये जाने के निर्देशित दिये। उन्होने पंचायत भवन के निर्माण एवं हैडपम्पों के रीबोर की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारी को कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण की भी समीक्षा की तथा अवशेष निर्माण को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा सीएचसी, पीएचसी तथा हेल्थ वेलनेस सेन्टर के बारे में भी जानकारी की तथा कहा कि सभी हेल्थ वेलनेस सेन्टर तक आने जाने के रास्ते इण्टरलाकिंग सड़क बनायी जाये। उन्होने जल जीवन मिशन एवं विधुत बिल भुगतान की भी समीक्षा की जिस पर उन्होने बकाया विधुत बिलों के भुगतान के कड़े निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिये गये कि जिन अधिकारियों को जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्हे गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत पूर्ण किये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button