उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कंजौसा में विधायक ने जय भोले बाबा समूह को बांटी बकरियां

उरई विकासखंड रामपुरा परगना माधौगढ़ के ग्राम पंचायत कंजौसा में क्षेत्रीय विधायक यशस्वी, कर्मठ व अपनी इमानदारी के लिए जाने वाले मूलचंद निरंजन ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव के प्रयासों से सभी ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह के गठन और उन्हें सही दिशा देकर रोजगार सृजति कराकर आत्मनिर्भर बनाने में अथक प्रयास सराहनीय है।
इसी के चलते उत्साह वर्धन करते हुए बीच-बीच में बैठको के माध्यम से उन्नति की ओर अग्रसर करना है इसी क्रम में माननीय विधायक मूलचंद निरंजन के द्वारा कंजौसा में जय भोले बाबा समूह को तोता परी नस्ल की बकरियों का वितरण कराया गया। जिससे सभी की आय दुगनी हो विधायक जी ने संगठन की अध्यक्ष पूजा देवी का सराहनीय कदम बताते हुए समूह में दस बकरियां विधायक द्वारा वितरण की गई। जिसे देखकर ग्रामीणों द्वारा व समूह की महिलाओं ने विधायक की प्रशंसा की तथा समूह की महिलाओं को भी धन्यवाद दिया। तो महिलाओं ने कहा ये सब रास्ता दिखाने का कार्य तो एनआरएलएम प्रवन्धक पुष्पेंद्र जी का है जो कि हम लोगों को संगठन में जोड़कर को हमारी आजीविका को चलाने की कोसिस में हर समय लगे रहते है। उक्त मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण योजना रोजगार आजीविका मिशन प्रवन्धक पुष्पेंद्र सिंह यादव, विधायक मूलचंद निरंजन, विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही, प्रधान कंजोसा, प्रधान भिटौरा, राहुल सिंह सेंगर आदि के साथ समूह की महिलाओ के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button