ब्रेक डाउन, शट डाउन और ट्रिपिंग जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर एसडीओ से मिले भाजपाई

कोंच। आए दिन ब्रेक डाउन, शटडाउन और ट्रिपिंग जैसी गंभीर समस्याओं के कारण कस्बे की अक्सर पटरी से नीचे पहुंच जाने बाली बिजली आपूर्ति में आमूलचूल सुधार लाने के लिए भाजपाइयों ने एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्या से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की और बिजली आपूर्ति में आड़े आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए सुचारु ढंग से बिजली देने की बात कही।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अगुवाई में भाजपाइयों ने एसडीओ से मुलाकात कर कस्बे की विद्युत आपूर्ति में सुधार की मांग की। उन्होंने रोस्टिंग का समय सुनिश्चित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जनता को अवगत कराए जाने, कहीं भी फाल्ट हो जाने पर तत्काल उसे ठीक कराते हुए संबंधित फीडर की आपूर्ति आधा घंटा से ज्यादा बाधित होने पर उसकी भी सूचना भी जनसामान्य को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनका संवेदनशीलता से निस्तारण करते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों की जर्जर विद्युत लाइनों को बदल कर उनकी जगह वंच केबल डाले जाने के संदर्भ में भी बात की।
एसडीओ ने उपरोक्त बिंदुओं पर सहमति प्रदान कर बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया और जर्जर विद्युत लाइनों को बदले जाने हेतु शीघ्र ही एस्टीमेट विभाग को भेजे जाने की बात कही। इस अवसर पर अवर अभियंता विद्युत गौरव, नगर कोषाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग एडवोकेट, बूथ अध्यक्ष अंचल विलइया भी उपस्थित रहे।