सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने चौदह प्रभारियों की सूची की जारी

उरई। विधानसभा चुनाव 2022की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने एक विधानसभा, नौ ब्लाक और चार नगरों में अध्यक्षो के अलावा चौदह प्रभारी नियुक्त किए।
जिनमें विधानसभा उरई प्रभारी मानसिंह पाल सुशील नगर उरई, ब्लाक डकोर प्रभारी दिनेश यादव जैसारी, कोंच ब्लाक में रामानंद कुशवाहा महंत नगर, नदीगांव ब्लाक में नरेश कौरव, सलैया बुजुर्ग, माधौगढ़ ब्लाक में वीरेंद्र त्रिपाठी गोहन, रामपुरा ब्लाक में तेज सिंह पाल धूता, कुठौंद ब्लाक में सुरेंद्र सिंह सेंगर हदरूख, महेवा ब्लाक में बलदेव भाटिया नियामतपुर, कदौरा ब्लाक में शिवा कुशवाहा सुरेहती, जालौन ब्लाक में शिवम सिंह सेंगर लौना को प्रभारी नियुक्त किया।
वहीं उरई नगर में जमालुद्दीन (पप्पू) बजरिया,जालौन नगर में लल्लू भईया विश्वकर्मा मु भवानी राम को,कोंच नगर में देवेन्द्र यादव मु जयप्रकाश नगर, कालपी नगर में अजीत सिंह यादव कालपी को प्रभारी नियुक्त किया। जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने प्रभारियों की सूची जारी करते हुए बताया कि ये सभी प्रभारी अपने क्षेत्र में लगातार काम करेंगे और विधानसभा चुनाव 2022की तैयारी में अहम भूमिका अदा करेंगें।
उन्होंने नव नामित प्रभारियों से अपील की है कि वे सम्बंधित विधानसभा अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों और नगर अध्यक्षों से सम्पर्क कर अपने काम में जुट जाये और हाल में 24, 26, 27, 28 जुलाई को अपने क्षेत्र से संबंधित मुख्यालयों की बैठक में शामिल होकर चुनावी फाईलों को अति शीघ्र तैयार करा लें।