नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने 31 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

उरई। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव ने 69000 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के प्रक्रिया के अंर्तगत जनपद में नियुक्त हुये शिक्षकों के संबंध बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका सं० 11198/2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम उ० प्र० राज्य व अन्य एवं विशेष अनुज्ञा याचिका सं० 6687/2020 सूबेदार सिंह व अन्य उ० प्र० राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 18 नवम्बर 2020 के क्रम में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के पदों पर तृतीय चरण में विभाग द्वारा जारी 6696 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिसमें जनपद में प्राप्त 34 चयनित अभ्यर्थियों की सूची के अनुक्रम में 31 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र आज दिनांक 23 जुलाई 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद जालौन डा0 घनश्याम अनुरागी एवं सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा अभ्यर्थिओं को प्राप्त कराये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।