एसडीएम ने 15 अगस्त तक स्वामित्व योजना का काम पूरा करने के दिए निर्देश

कोंच। बिना बताए गैरहाजिर रहने वाले दस लेखपालों के खिलाफ एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई अधिकारियों ने की है। एसडीएम अंकुर कौशिक और तहसीलदार नरेंद्र कुमार के इस कड़े रुख के बाद लेखपालों में खलबली मची है।
स्वामित्व योजना की कार्य प्रगति को लेकर शुक्रवार को एसडीएम अंकुर कौशिक की अध्यक्षता और तहसीलदार नरेंद्र कुमार की मौजूदगी में लेखपालों की बैठक सभागार में संपन्न हुई। सबसे पहले अधिकारियों ने उपस्थिति पंजिका देखी जिसमें दस लेखपाल बिना किसी कारण के गैरहाजिर पाए गए।
अधिकारियों ने उन सभी दस लेखपालों अशोक कुमार, सत्य प्रकाश, पीयूष वर्मा, प्रमोद, महेंद्र सिंह, संतराम पाल, आरती पटेल, ब्रजराज सिंह, मुन्नालाल व शंकरलाल साहू का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर दी है। अधिकारियों के इस सख्त रुख से लेखपालों में खलबली मची है।
एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कामचोरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों ने बैठक में आबादी सर्वेक्षण को लेकर लेखपालों को निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत घरौनी का काम हर हाल में 15 अगस्त तक पूरा कर लें।