दो दिन से लापता महिला का शव रेलवे पुल के नीचे मिला

कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज निवासी विवाहित महिला गत 2 दिनों से लापता होने के बाद आज महिला का शव यमुना नदी स्थित रेलवे पुल के नीचे मिला है। कालपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है तथा सोमवार को पुलिस ने इस मामले में पति के प्रार्थना पत्र पर गुमशुदगी दर्ज की थी। जबकि विवाहिता के पिता ने मोहल्ले के ही युवक पर घर से ले जाकर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी। हालांकि पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आयेगे। निष्पक्ष कार्यवाही होगी।
विदित हो कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज निवासी बाबुल सोनकर ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था जिसमें उसने मोहल्ले के धर्म सिंह यादव नामक युवक पर आरोप लगाया था कि 18 जुलाई को वह उसकी विवाहित पुत्री को ले गया था लेकिन वापस नहीं लौटी है तथा उसकी चप्पल यमुना पुल पर मिली है जिससे उसे आशंका है जी उसके प्रेमी युवक तथा उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है लेकिन पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पति राजा बाबू निवासी हरीगंज कालपी की तहरीर पर सोमवार को महिला गायब होने की गुमशुदगी दर्ज की गई है।
वही पीड़ित पिता का कहना है कि उसके प्रार्थना पत्र पर तवज्जो नहीं दी थी तथा कहा था कि वह कई बार गायब होकर वापस लौट चुकी है ऐसा इस बार ही होगा और विवाहिता की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। लेकिन विवाहिता का पिता संतुष्ट नहीं था उसने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर उसे टरका दिया लेकिन मंगलवार देर शाम विवाहिता के पिता की आशंका सच साबित हुई और उसकी पुत्री प्रिया दो यमुना नदी स्थित रेलवे पुल के पास मिला है।
वही गायब युवती का शव मिलने से कोतवाली पुलिस सकते में आ गई है और आनन फानन सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वही विवाहित पुत्री का शव मिलने से उसके माता-पिता सदमे में आ गए हैं और उन्होंने पुलिस पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाकर अब तक कार्यवाही न करने की बात कही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी के अनुसार मामले की गहन जांच की जाएगी और जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पति के प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी तत्काल दर्ज कर दी गई थी तथा शव का पंचायत नामा उपनिरीक्षक आलोक पाल द्वारा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा दिया गया है।