24 तक करें बूथ प्रभारियों की फाईलें तैयार : जिलाध्यक्ष

उरई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने पुनः विधानसभा, ब्लाक और नगर अध्यक्षो के नाम परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि पूर्व जारी परिपत्र में विधानसभा, नगर ब्लाक अध्यक्षों से 26, 27, 28 जुलाई को नगर और ब्लाक मुख्यालयों पर बूथ प्रभारियों की चुनावी फाईलों को तैयार करने की सूचना दी थी लेकिन अब इस काम को 24 जुलाई तक ही पूरा करना है। फाईलों के निरीक्षण के लिए प्रभारी नियुक्त किये गये है जो नगर और ब्लॉक मुख्यालय पर जाकर बूथ प्रभारियों की फाईलों का अवलोकन कर पूरा कराने में सहयोग करेंगे।
प्रत्येक ब्लाक क्षेत्र में दो प्रभारी नियुक्त किए गए है जिनमें कदौरा ब्लाक में जैनुलाबदीन और रामरूप यादव, महेवा ब्लाक में मानसिंह पाल और समर सिंह चौहान गुड्डू, कुठौंद ब्लाक में सुरेंद्र सिंह सेंगर और वीरेंद्र त्रिपाठी गोहन, जालौन ब्लाक में मान सिंह वर्मा और कैलाश यादव बाबू जी, रामपुरा ब्लाक में सुखराम पाल और विक्रम सिंह, माधौगढ ब्लाक में प्रबल प्रताप सिंह और इकबाल मंसूरी जालौन, नदीगांव ब्लॉक में अशोक राठौर और सरनाम सिंह यादव कोंच, कोंच ब्लाक में अतर सिंह राठौर और राजेंद्र सिंह निरंजन, डकोर ब्लाक में वीरेंद्र सिंह यादव और जमालुद्दीन को नियुक्त किये गये जबकि नगर मुख्यालय में प्रभारियों में कालपी नगर में कल्लू काशीखेड़ा और शिवा कुशवाहा, उरई नगर में रामलाल विश्वकर्मा और अजीत यादव कालपी, जालौन नगर में महेश चंद्र विश्वकर्मा और प्रेम नारायण पाल कोंच नगर में के के प्रजापति और राघवेन्द्र सिंह गुर्जर को बनाया गया है।