एसडीएम व सीओ ने ईदगाह का निरीक्षण कर ईदगाह कमेटी से की वार्ता

कालपी। बकरीद की नमाज को लेकर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में ईदगाह का निरीक्षण किया तथा ईदगाह कमेटी से वार्ता करते हुए कोविड गाइडलाइन के मुताबिक पांच लोगों को नमाज अदा करने तथा साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये।
सोमवार की शाम एसडीएम कौशल कुमार ने बकरीद को लेकर ईदगाह कालपी में होने वाली नमाज में नई गाइडलाइन के मुताबिक पांच लोगों को नमाज अदा करने के निर्देश ईदगाह कमेटी को दिये गये। उपजिलाधिकारी ने बताया को कोरोना को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी हुई है तथा आज विकास भवन में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में भी जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।
इसके अलावा ईदगाह क्षेत्र मे साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये गये तथा नगर की मस्जिदों के बाहर की सफाई, बिजली, पानी, प्रतिबन्धित जानवरों की रोकथाम के निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूप कृष्ण त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, रामबाबू प्रजापति सहित ईदगाह कमेटी के लोग मौजूद थे।