उर्मिला सोनकर खाबरी ने ली सपा की सदस्यता

उरई। उर्मिला सोनकर खाबरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव कांग्रेस के टिकट से जिला पंचायत सीट कैलिया से चुनाव जीती। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद का कांग्रेस-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में लड़ी जिसमें उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और भाजपा प्रत्याशी घनश्याम अनुरागी भारी मतों से विजयी रहे।
जिला पंचायत चुनाव के कुछ ही दिनों बाद उर्मिला सोनकर अपने सपा के चंद समर्थकों के साथ लखनऊ पहुंच और उन्होंने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से सपा कार्यालय पहुंच कर भेंट की। सूत्रों की मानें तो उन्होंने सपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण कर ली है। बतातें सपा में शामिल हुई उर्मिला सोनकर खाबरी के पति एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी कांग्रेस के टिकट पर जालौन-गरौठा एवं भोगनीपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ चुके है तथा वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय सचिव के पद पर विराजमान है।
सूत्रों की मानें तो आम जनचर्चा यह कि सपा में शामिल होने वाली उर्मिला सोनकर 2022 के विधानसभा उरई-जालौन सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ना और टिकट मिलना तय मानकर चल रही है इसी शर्त के आधार पर उर्मिला सोनकर खाबरी द्वारा सपा सदस्यता ग्रहण करना माना जा रहा है।