कुठौंद पुलिस ने जुआ खेलते हुए सात को किया गिरफ्तार

कुठौंद। 15 जुलाई दिन गुरुवार को कुठौंद पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते हुए ग्राम बावली में अमरूद के बगीचे से गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहाँ जनपद में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष कुठौंद के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत बरामदगी, अवैध शराब, जुआ रोकथाम एवं गिरफ्तारी (वांछित क्रियाशील एनबीडब्ल्यू एवं संदिग्ध अपराधी) की धरपकड़ की जा रही है जिसके तहत कुठौंद पुलिस ने अंकित द्विवेदी पुत्र सुरेश कुमार सहित 7 लोगों को ग्राम बावली थाना कुठौंद को आकाश दीक्षित के अमरूद की बगिया के अंदर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके क्रम में गिरफ्तार हुए अभियुक्तगणों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मु० अ० सं० 194/2021 धारा 13जी एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पकड़े गए अभियुक्तों में अंकित द्विवेदी पुत्र सुरेश कुमार, मोफ़तलाल पुत्र बृजकिशोर, रामकुमार पुत्र तुलाई, रोहित पुत्र सतीश दोहरी, रामनरेश पुत्र स्वर्गीय लाखन सिंह, आकाश मिश्रा पुत्र अनिल कुमार, आशुतोष पुत्र हरी सेवक शर्मा जोकि सभी ग्राम बावली थाना कुठौंद जनपद जालौन के निवासी हैं। इनके पास से मालपुर में 16450 रुपये नगद दो अंजलि मोमबत्ती एक ताश की गड्डी हुआ एक माचिस एवं जामा तलाशी में 3750 रुपये नगद बरामद हुए। इन सभी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवपाल सिंह, कॉन्स्टेबल अमित कुमार अवस्थी, मलखान सिंह, पारस, राहुल यादव, संतोष कुमार, मोहित कुमार, यतेंद्र कुमार मौजूद रहे।