अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) व परशुराम सेना कालपी ईकाई ने कुठौन्द ब्लाक प्रमुख की जीत पर मनाया जश्न

– ब्राह्मण एकता जिंदाबाद व जय परशुराम के नारों से गूंजा कस्बा कालपी
कालपी। कालपी विधानसभा क्षेत्र के कुठौन्द ब्लाक प्रमुख पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रेमालता द्विवेदी के विजयी होने पर अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा रा एंव परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे पर गोले दागकर जीत का जश्न मनाया।
शनिवार की शाम सात बजे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा एंव परशुराम सेना कालपी के कार्यकर्ताओं ने कालपी विधानसभा क्षेत्र के कुठौन्द ब्लाक में ब्लाक प्रमुख पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रेमा देवी द्विवेदी पत्नी रामू दुवे के ब्लाक प्रमुख पद पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से विजयी होने पर नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे पर गोले दागकर व आतिशबाजी छुटाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ब्राह्मण एकता जिंदाबाद व जय परशुराम के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजू पाठक, हरिश्चन्द्र दीक्षित, आरएन शुक्ला, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अवधेश बाजपेयी, रूप नारायण मिश्रा, आर्दश मिश्रा, योगेश द्विवेदी, कल्लू शुक्ला, बकिम तिवारी, गंगा त्रिपाठी, सुमित अवस्थी, सन्दीप चन्सौलिया, बृजेश द्विवेदी, दीपक तिवारी, राजा बाबू शुक्ला, विजय तिवारी, राम पाण्डेय, श्याम पाण्डेय, वेदान्श तिवारी, विनायक शुक्ला, चिराग द्विवेदी, आर्यन पुरवार, रितिक निषाद, शिवम शर्मा, हर्षित दीक्षित, विकास दुवे, अजय बाजपेयी, लल्ला पाण्डेय, हर्षित त्रिपाठी, राकूश तिवारी, शान्तनु अवस्थी, धीरज द्विवेदी आदि उपस्थित थे।