एसएचओ को दी गई है एसआई पर लगे आरोपों की जांच : सीओ

कोंच/जालौन। कैलिया थाने में तैनात एसआई राजेंद्र वर्मा पर ग्राम प्रधान नरी सिद्धार्थ द्वारा लगाए गए अमर्यादित आचरण के आरोपों की जांच सीओ राहुल पांडे ने एसएचओ कैलिया अनिल कुमार को दे दी है। इसके अलावा फौरी कार्रवाई के तहत सीओ ने दरोगा को हल्के से हटा कर थाने से संबद्घ कर दिया है।
सीओ राहुल पांडे ने बताया कि एसआई राजेंद्र वर्मा को उनके हल्के से हटा कर थाने से संबद्घ कर दिया गया है और उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच एसएचओ कैलिया से कराई जा रही है, उन्हें जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट के आने के बाद अगर कोई बड़ी कार्रवाई करनी होगी तो उच्चाधिकारी ही करेंगे। गौरतलब है कि शनिवार को कैलिया थाने के दरोगा नरी हल्का इंचार्ज राजेंद्र वर्मा पर कथित तौर पर फोन कॉल के दौरान अमर्यादित भाषा के प्रयोग और धमकाने के आरोप ग्राम नरी के प्रधान सिद्धार्थ ने लगाते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर शासन तक शिकायत की है। रविवार को भी ग्रामीणों और अन्य ग्राम प्रधानों के साथ एसडीएम अशोक कुमार व इससे पूर्व सीओ राहुल पांडे से भी दरोगा के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगा चुके हैं।