उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

जमीनी विवाद में बेटे ने पिता की पत्थर से मार कर की हत्या, हुआ खुलासा

उरई/जालौन। ग्राम लोहाई दिवारा में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता से जमीन बटवारे को लेकर पत्थर से मार कर हत्या किये जाने के संदर्भ में हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसका खुलासा गुरुवार 24 जून को अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में किया।

हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 9 जून 2021 को वादी बीरेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अभैदेपुर थाना सिरसाकलार ने पुलिस में तहरीर दी थी कि मेरे पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र छेदालाल खेत में बने ट्यूबेल ग्राम लोहई दिवारा मे करीब 03 वर्षों से रहते थे जब 09 जून 2021 को मेरे गांव के विक्रम बाबा पुत्र प्रताप सिंह ग्राम अभैदेपुर से अपने पिता से मिलने दिन में करीब 11 बजे गया तो देखा कमरे में बाहर से ताला बन्द है तथा अन्दर से घरघराहट की आवाज सुनाई दे रही थी। मैने बैठ कर दरवाजे के नीचे से देखा तो मेरे पिता जी चित अवस्था में जमीन पर पड़े थें जो लम्बी लम्बी सांसे ले रहे थे। तब मैने पत्थर से ताला तोड़ कर देखा कि मेरे पिता जी का चेहरा खून से सना हुआ है एवं सांस ले रहे थे तथा मेरे द्वारा 108 नंबर पर सूचना दी गई लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु हो गई। किसी अज्ञात अभियुक्त ने मेरे पिता को रात्रि में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी है। जिसके समबन्ध में थाना सिरसाकलार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसका पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुये हत्या में अभियुक्त श्याम जी उर्फ कल्लू पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अभैदेपुर थाना सिरसाकलार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना न्यामतपुर चौराहे से औता जाने वाले रोड से गुरुवार २४ जून को समय 07:15 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये उसकी निशादेही पर आला कत्ल खून से सने हुये 2 अदद पत्थर बरामद किये गये। पूछतांछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त श्याम जी उर्फ कल्लू उपरोक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि दिनांक 08 जून 2021 को अपने बड़े भाई अजय पाल के साथ जमीन के बटवारे को लेकर अपने पिता से मिलने ग्राम लोहई दिवारा गया था जो रात्रि के करीब 9 बजे गांव के बाहर बजरंगबली मन्दिर के पास पिता जी से मिले तथा जमीन बटवारे की बातचीत के दौरान बहस होने लगी तथा आवेश मे आकर हम लोग अपने पिता के साथ मारपीट करने लगे और चबूतरे के पास गिरा दिया और सड़क के पास पड़े पत्थर को अपने हाथ मे उठा कर सर पर वार कर दिया और पिता जी बेहोश हो गये उनको सहारा दे कर ट्यूब्वेल के कमरे में ले जाकर लेटा दिया और ताला बन्द करके भाग गये थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह थाना सिरसाकलार, उ0नि0 योगश पाठक, का0 विजयपाल सिंह तथा रि0 का0 आकाश कुमार धाना सिरसाकलार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button