कोंच-माधौगढ़ क्षेत्र विधायक मूलचंद्र निरंजन ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

कोंच (पी.डी. रिछारिया)। अभी तक कोरोना संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिये 45 बर्ष से अधिक की आयु के नागरिकों को टीके लगाए जा रहे थे लेकिन सरकार के निर्देश पर 1 जून से अब 18 बर्ष से अधिक की आयु के युवकों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है।कोंच में अभियान की शुरुआत कोंच-माधौगढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन व एसडीएम अशोक कुमार ने की। कोंच में 89 तथा नदीगांव में 80 युवाओं को टीके लगाए गए। इसके अलावा कोंच में 45 साल से ऊपर बाले 10 तथा नदीगांव में 249 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। कोंच में 119 तथा नदीगांव में 168 एंटीजन जांचों में सभी नेगेटिव पाए गए, नदीगांव में 164 आरटीपीसीआर भी भेजी गई हैं।
कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को कोरोना टीका लगाए जाने के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण है।उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु के सभी नागरिक स्वयं तो टीका लगवाएं ही, अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करें। सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है कि कोरोना को लेकर जारी सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके शुक्ला, सभासद रविकांत कुशवाहा, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग, अनुरुद्ध मिश्रा, स्वास्थ्य कर्मियों में स्टाफ नर्स रेखा यादव, सहायक मैत्रेय प्रभाकर, रामजी झा, कपिल गुप्ता आदि रहे।