जिलाधिकारी ने उरई नगर के टाउन हाॅल में वृहद वैक्सीनेशन कैम्प के लगाए जाने के दिए निर्देश

उरई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 के रोकथाम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उरई नगर में स्थित टाउन हाॅल में 31 मई से वृहद वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाये जिसमें मीडिया, न्यायालय, राजकीय कर्मचारी, शिक्षक तथा आम जनमानस जो 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है, का वैक्सीनेशन कराया जायेगा तथा 1 जून 2021 से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है, का वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन कैम्प में आने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा एमओआईसी उन ग्रामों में दोबारा वैक्सीनेशन अभियान चलाये जहां वैक्सीनेशन हो चुका है, ताकि वैक्सीन लगवा चुके लोगो से प्रेरणा पाकर अन्य लोग भी वैैक्सीनेशन हेतु आगे आये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन तथा कोरोना रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में एबीएसए सहयोग नही कर रहे है, ऐसे एबीएसए को अभियान में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया तथा माधौगढ़ में बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी स्वयं जाकर अभियान चलाकर टीकाकरण में तेजी लाये तथा कोरोना के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे कार्यो का निरीक्षण करे तथा जनप्रतिनिधियों, सभासदों तथा चैयरमेन से सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगो में जन जागरूकता पैदा कर अभियान में तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति करे। पिण्डारी में संक्रमित मरीज जहां मिले हैं वहां दवाओं की किट का वितरण कराया जाये तथा सैनेटाइजेशन तथा फागिंग अवश्य करा ली जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक छात्रों को प्रेरित करे कि वह अपने घर के सदस्यों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करे, ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके। गांवों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का टीकाकरण कराया जाये तथा उन्हे प्रेरित किया जाये कि वह अपने परिवार के सदस्यों का भी टीकाकरण करायें। कोरोना के संक्रमण की गति में कमी पायी गयी हैं। मेडिकल कालेज में कुल 43 मरीज है, आईसीयू वार्ड में 13 मरीज है, एक मरीज भर्ती हुआ हैै तथा 12 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, होम आइसोलेशन में 69 मरीज हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ऊषा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटले, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र, ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।