प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थित स्क्रीनिंग हॉल का किया उदघाटन

– कोविड मरीजों से परिजन स्क्रीन पर कर सकेगें मुलाकात – नीलिमा कटियार
उरई। कोरोना संक्रमण मरीजों से मिलने के लिए परिजनों को परेशान नहीं होना पडेगा। जिसको देखते हुए अब परिजन सीसी स्क्रीन के माध्यम से कोरोना मरीजों से बात चीत कर सकेगे तथा स्क्रीन पर उनको देख सकेगे। इससे तीमारदारों को राहत मिल सकेगी तथा कोरोना मरीज को भी अपने परिजनों से बात चीत करने का मौका मिल सकेगा। जिससे कोविड मरीज व तीमारदारों से सीधी बातचीत हो सकेगी। स्वाथ्य विभाग द्वारा नई बीमारी ब्लैक फंगस व व्हाइट फंगस के वायरस से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उक्त बात जिला प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने प्रेस वार्ता के दौरान कही।
विकास भवन सभागार में कलमकारों से रूबरू होते हुए जिला प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलने के लिए तीमारदारों को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और मरीज तथा तीमारदार स्क्रीन के माध्यम से एक दूसरे से बातचीत कर सकेेगें। प्रभारी मंत्री ने राजकीय मेडिकल कालेज में स्थित डिस्प्ले रूम का उदघाटन किया। जिसमें 50 इंच की दो एलसीडी लगाई गई है। जिनसे कोविड के निगेटिब मरीजों के वार्ड से सीधी बातचीत परिजनों से हो सकेगी। जिससे परिजन कोरोना मरीज से पूरी जानकारी ले सकेगा। प्रभारी मंत्री से आईसीसी रूम में जाकर सिस्टम को देखा व जानकारी ली और मरीजों से बातचीत कर हालचाल लिया। उन्होनें नई बीमारी ब्लैक व व्हाइट फंगस वायरस को लेकर बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बीमारी से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। जो भी समस्यायें होगी उनको जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कराया जायेगा।
हालाकि प्रभारी मंत्री ने कोरोना महामारी हेतु बनाये गए सेंटरों के साथ मेडीकल कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तथा सीएचसी, पीएचसी के अलावा जहां कोविड सेंटर बनाये गए थे उन अधीनस्थों के साथ बैठक कर कोरोना से संबंधित बातचीत करते हुए हालचाल जाना तथा कोविड की रोकथाम के लिए लगाई गई निगरानी समितियों द्वारा किए गए अथक प्रयास से कोरोना मरीजों में आई गिरावट को देखते हुए उन्होनें समितियों की सराहना की साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही कोविड योजनाओं की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि गरीब राशन कार्ड धारकों का सरकार द्वारा 3 महीने खाद्य विभाग द्वारा निःशुल्क खाद्य वितरण कराया जा रहा है। टीम के द्वारा ही हम जनपद में संक्रमण की रोकथाम तक पहुचं सकें। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह, सांसद भानु प्रताप वर्मा के अलावा कलमकार आदि लोग मौजूद रहें।