उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

वैक्सीनेशन की धीमी चाल से चिंतित अधिकारियों ने प्रोत्साहन बैठक कर बनाई रणनीति

कोंच (पी.डी. रिछारिया)कोविड की भयावहता और लोगों को इसके संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में सरकार और स्वास्थ्य विभाग टीके को मुफीद मान रहे हैं जिसके तहत शासन के निर्देश पर इन दिनों वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर आम जनता की उदासीनता व केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने हेतु अपेक्षित संख्या में लोगों के नहीं पहुंचने से अधिकारियों की चिंता बढी है। वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए अधिकारी नई नई रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई गई है और जागरूकता अभियान के तहत गठित निगरानी समितियों को भी तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को नदीगांव सीएचसी पर वैक्सीनेशन प्रोत्साहन बैठक उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएम खैर की अध्यक्षता एवं तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व नायब तहसीलदार संजय की मौजूदगी में संपन्न हुई। डिप्टी सीएमओ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वैक्सीन को लेकर लोगों में कुछ भ्रांतियां हैं जिनको दूर करने की जरूरत है। ऐसे सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु डोर टु डोर जाकर उनको जाग्रत करें। लोगों को बताएं कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन, मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे कारगर उपाय हैं। निगरानी समितियां भी अपनी जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वहन करें। बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, डॉ. के.के भार्गव, डॉ. मोहिनी गुप्ता, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक शिवकुमार पांडे, बीईओ विजय बहादुर सचान, एनजीओ से जुड़े जगपाल सिंह, लेखपाल मोहनलाल, महावीर गुबरेले, पवन झा, शुभम मिश्रा, माताप्रसाद जरौलिया, अयोध्याप्रसाद, उमाकांत त्रिपाठी, ब्रजबिहारी गुबरेले आदि उपस्थित रहे।

सीएचसी का मुआयना किया डिप्टी सीएमओ ने
प्रोत्साहन बैठक के बाद उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाएं परखीं और वैक्सीनेशन केंद्र, कोरोना जांच केंद्र का निरीक्षण किया और अभी तक वैक्सीन लगवाने व कोरोना की जांच कराने बालों के बाबत पूरी जानकारी अधीनस्थों से ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button