भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ने पुलिस द्वारा पत्रकारों पर मुकदमे को लेकर दिया ज्ञापन

उरई। एक तरफ यहां पत्रकार संघ अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए दिन प्रतिदिन अपना विरोध दर्ज करा रहा है तो वहीं अब पत्रकारों की इस लड़ाई में राजनीतिक पार्टियां भी खुलकर सामने आ रही हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे को लेकर अपना विरोध जता रही है एवं पत्रकारों के समर्थन में प्रशासनिक अधिकारियों को अपना ज्ञापन भी सौंप रहे हैं।
इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष कपिल तोमर भी अपने समर्थकों के साथ पत्रकारों की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता निभाते हुए पत्रकारों के खिलाफ हुए फर्जी मुकदमे को वापस लेने के संबंध में ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में नगर अध्यक्ष कपिल तोमर ने कहा कि बीते दिनों इंदिरा नगर में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले पर पीड़ित परिवार द्वारा मंडी चौकी इंचार्ज रहे अभिषेक सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिस पर उक्त मामले को मीडिया ने प्रमुखता से छापा था जिससे बौखला कर मंडी चौकी इंचार्ज ने अज्ञात पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। जोकि सीधे-सीधे चौथे स्तंभ पर हमला है तो वहीं उक्त खबर की कवरेज कर रहे एक मीडिया कर्मी का सीओ सदर ने मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर कर दिया। जो कि पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधे तौर पर हमला है। इन्हीं मामलों को लेकर आज युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष कपिल तोमर ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे खत्म किए जाये एवं पीड़ित परिवार की तहरीर पर चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज किए जाये। अगर ऐसा न हुआ तो हम लोग प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान सागर आकाश रितिक मोहित राहुल तिवारी आदि युवा मौजूद रहे।