कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट, लेकिन मौतों की संख्या में कोई कमी नहीं

कानपुर। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि अभी भी इससे होने वाली मौतों में कोई खास कमी नहीं आई है। मई महीने के बीते दस दिनों में 338 कोरोना संक्रमितों की मौत आधिकारिक रूप से हुई है। वहीं इन सबके बीच हैलट इमरजेंसी में सांस के गंभीर मरीजों के आने का सिलसिला काफी कम हुआ है। बीते तीन-चार दिनों से दबाव कम होने के कारण यहां अब मरीज भर्ती किये जा रहे है।
मंगलवार दोपहर मकनपुर बिल्हौर निवासी शाहरूख अपने भाई तौसीफ को सांस की तकलीफ होने पर गंभीर हालत में लेकर हैलट इमरजेंसी पहुंचे। यहां स्ट्रेचर पर उनके भाई को आँक्सीजन सिलेंडर के लिए बीस मिनट इन्तजार करना पड़ा। साथ में आये रिश्तेदार अब्दुल ने बताया कि,बिल्हौर सीएचसी में हालत गंभीर होने पर तौसीफ को रेफर किया गया। आवास विकास नौबस्ता निवासी संजय दीक्षित हाँकर है। उनकी बुजुर्ग माँ शकुंतला देवी को सांस लेने में दिक्क्त होने पर वो दोपहर यहां पहुंचे और भर्ती कराया। वहीं बलदेव खेड़ा उन्नाव निवासी चंद्रावती को उन्नाव जिला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर बेटा संजीव हैलट इमरजेंसी पहुंचा और यहां भर्ती कराया। बेटे के मुताबिक, माँ को सांस की तकलीफ होने पर कानपुर रेफर किया गया है। शोभन, जुगराजपुर निवासी विजयेंद्र कुमार सविता अपनी बुजुर्ग माँ रामजानकी को सीने में दर्द होने पर मंगलवार दोपहर कार्डियोलॉजी पहुंचे। बेटे के मुताबिक,यहां डॉक्टर ने भर्ती करने से पहले उनकी माँ की कोविड जांच कराने के लिए हैलट इमरजेंसी रेफर किया। यहां पहुंचने पर माँ की जांच कराई तो उसमें वो कोरोना संक्रमित पाई गयी। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को न्यूरो कोविड भर्ती कराया गया। (न्यूज़ एजेंसी)