उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
खण्ड विकास अधिकारी माधौगढ़ अपनी टीम के साथ कोरोना को हराने में जुटे

माधौगढ़। दिनों दिन बढ़ रहे जानलेवा कोरोना की चेन तोड़ने के लिए विकास खण्ड माधौगढ़ के खंड विकास अधिकारी दीपक यादव दिन रात जूटे है। उनके द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वो सभी अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा सेनेटाइज कराएं।
साथ ही जो 45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीण है उनको कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उनका पंजीकरण कराके उनको वैक्सीन लगवाएं। खण्ड विकास अधिकारी दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुद ब्लॉक के गांव गांव जाकर मेडिकल टीम व ग्राम प्रधानों के सहयोग से 45 वर्ष की उम्र से अधिक हो चुके लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगवा रहे है।