लगातर बढ़ रहे कोविड 19 संक्रमण से ख़ुद को बचाएं : शरद दीक्षित

बेनीगंज। लगातर बढ़ रहे कोविड 19 संक्रमण से ख़ुद को बचाएं कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आज पत्रकार वार्ता के दौरान सिद्धि विनायक हास्पिटल संचालक शरद दिक्षित ने कहा कि जिस गति से कोविड-19 संक्रमण जनपद में बढ़ता जा रहा है, ऐसे में हमें और भी सजग रहने की आवश्यकता है सही तरीके से मास्क का प्रयोग करें हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें, कम से कम दो मीटर की आपसी दूरी बनाए रखें घर का पका हुआ गर्म भोजन अधिक से अधिक प्रयोग करें 4 से 5 लीटर पानी प्रतिदिन पिएं कोशिस करें पानी गुनगुना हो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सर्दी, सूखी खांसी, जुकाम, बदन-हाथ में दर्द, बुखार, स्वाद और सूंघने की शक्ति में कमी दिखाई पड़े तो नजदीकी चिकित्सक से यथाशीघ्र मिलकर उचित परामर्श लें कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार द्वारा दी जा रही वैक्सीन काफी मददगार है मैं यह बात अपने निजी अनुभव और एक चिकित्सक की हैसियत से कह रहा हूं मैंने वैक्सीन का पहला डोज लिया है इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई इसमें समाज की रक्षा तो है, ही उद्योग-व्यापार पत्रकारिता जगत मेडिकल डॉक्टर्स पुलिसकर्मी हमारे सामाजिक प्रतिष्ठित एवं मजदूर वृद्ध एवं युवा वर्ग को भी बचाव की दृष्टि से गाइडलाइन के तहत वैक्सीन लेना चाहिए यह भी ध्यान रखें कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज जरूरी है यह पूरी तरह से सुरक्षित है मैं सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता हूं कि वे आगे आकर वैक्सीनेशन कराएं कोविड-19 के बचाव के लिए यह बहुत जरूरी है वैक्सीनेशन कराने के साथ-साथ बीमारी से बचाव के लिए जरूरी मानकों का पालन करना आवश्यक समझे लोगों को आगे आकर वैक्सीनेशन कराने की आवश्यकता है। समाज में फैली भ्रांतियों पर गौर न करें कोरोना वायरस अति खतरनाक वायरस की श्रेणी में आता है इससे स्वयं बचे औरों को भी बचाने के प्रयास करें मनोरंजन आदि के साधनों का घर में रहकर आनंद लें।