उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

रोमांचक रहा करमचंद्रपुर में चुनाव, मलखान सिंह को मिला गांव का ताज

कदौराकदौरा ब्लाक के करमचंद्रपुर गांव में अंतर्गत प्रधानी के चुनाव में रोमांचक संघर्ष देखने में आया। लगभग 2000 की वोटर संख्या वाले इस गांव में 14 प्रत्याशियों ने जोर आजमाइश की जिसमें मलखान सिंह यादव को साफ सुथरी और बेदाग छवि और गांव के विकास को लेकर स्पष्ट विजन के चलते कामयाबी मिली।
लोकतंत्र की लहर पंचायती चुनाव के साथ सबसे निचले स्तर तक प्रचंड होती जा रही है जिसकी मिसाल उक्त ग्राम में देखने को मिली। गांव की सत्ता में भागीदारी के लिए जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए इस छोटे से ग्राम में 14 लोग मैदान में उतर आए थे फिर भी माहौल शांतिपूर्ण और गरिमामय रहा। मुख्य मुकाबला मलखान सिंह यादव और उदय सिंह यादव के बीच हुआ। कुल पड़े 1578 मतों में 84 मत खारिज हो गए थे। मलखान सिंह को जहां 390 मत मिले वहीं उदय सिंह यादव को 231 मतों पर ही संतोष करके रह जाना पड़ा। निर्वाचन के बाद मलखान सिंह यादव ने कहा कि चुनाव के साथ ही सभी लोगों से उनका दुराव खत्म हो गया भले ही किसी ने वोट न दिए हों। बच्चों की शिक्षा और जरूरतमंदों की बिना भेदभाव मदद करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा। गांव के चहुमुखी विकास का शानदार माडल पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button