औरों को अंतिम यात्रा कराने वाला “स्वर्ग विमान” वाहन खुद पड़ा बीमार

बेनीगंज। नगर पंचायत की उदासीनता कहें या फिर जहोजद भरी कर्मियों की व्यस्ततम जिंदगी कई कहावतों को चरितार्थ करता बेनीगंज नगर पंचायत का स्वर्ग विमान वाहन। नगर पंचायत वासियों को सहूलियत प्रदान करने एवं दुखों को बांटने में अहम भागीदारी निभाने वाली स्वर्ग विमान बस कई माह से टायर ट्यूब की वाटजोह रही खराब खड़ी हुई है।
बताते चलें कि नगर में पूर्व की पंचवर्षीय चलाने वाले जिम्मेदारों ने नगर पंचायत निवासियों की सहूलियत अनुसार अपनो के अंतिम संस्कार को जाने वाले परिवारी जनों को सुविधा रूप में निशुल्क दिया जाता था। पर वर्तमान नगर पंचायत की कमान संभालने वालों या फिर कहे जिम्मेदार नगर पंचायत कर्मियों की उदासीनता के चलते सरकार के दसों लाख रुपए लगने के बावजूद आज खराब खड़ी है। जबकि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के भयावह रूप सांस आदि रोगों का शिकार होकर आए दिन कोई न कोई जिंदगी से जंग हारता रहता है। जिसे अंतिम संस्कार कार्यक्रम हेतु गोमती तट नैमिशारण्य आदि ले जाया जाता है। जिसको सहूलियत रूप में नगर पंचायत की ओर से टैक्टर आदि की व्यवस्था तो की जाती है। पर स्वर्ग विमान रुपी बस टायरों के अभाव में कई माह से खड़ी दम तोड़ रही है। जिससे अपनो को खो चुके नगर पंचायत वासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले के संबंध में जिम्मेदार अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव से पूछे जाने पर बताया गया कि जल्द ही दो-चार दिन में स्वर्ग विमान बस को ठीक करा दिया जाएगा। लोगों को समस्याएं नहीं होने दी जाएंगी पर देखना यह कि जिम्मेदार इस बड़ी समस्या की ओर कितनी जल्दी अपनी नजरों को इनायत करते हुए ठीक कराते हैं।