उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

सामूहिक ‘जनेऊ संस्कार’ समारोह स्थगित, गांधी भवन में 13 मई को था आयोजन

हरदोईकोरोना महामारी से बचाव के क्रम में सामाजिक संस्था संयुक्त ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया की पूर्व वेला 13 मई को गांधी भवन में होने सामूहिक जनेऊ संस्कार समारोह को एक बार फिर से अनिश्चतकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। महासभा के संयोजक कमलेश पाठक ने कहा कि लोकहित एवं जन जीवन की रक्षा उनकी एवं संस्था की पहली प्राथमिकता है। कहा कि महासभा के अध्यक्ष पूर्व विधायक लालन शर्मा एवं सदस्यों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया। कहा कि आचार्यगणों की मंत्रणा से अगले संस्कार समारोह की तिथि-लग्न घोषित की जाएगी। श्री पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी की गम्भीर स्थिति से देश एवं समाज जूझ रहा है। कहा शासन की गाइडलाइन के अनुसार महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय भीड़-भाड़ न करना और उससे दूर रहना है। कहा लोकहित में जिस पर अमल करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। संयोजक श्री पाठक ने कहा कि राष्ट्रहित एवं जनस्वास्थ्य रक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए ब्राह्मण महासभा ने भगवान परशुराम जयंती अक्षय तृतीया की पूर्व वेला 13 मई को गांधी भवन में 101 वटुकों के होने वाले सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह को स्थगित कर दिया गया है। कहा कि स्थित सामान्य होने पर समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने महासभा के निर्णय की जानकारी देते हुए समाज और जनसामान्य से अपील की कि अपव्यय से बचते हुए विवाह-जनेऊ आदि सामाजिक संस्कारों में घर-परिवार में निजी स्तर तक सीमित रखना ही हितकर होगा। श्री पाठक ने चिकित्सकों के सुझावों और शासने की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ ही कुछ समय तक परस्पर दूरी बनाते रखने की भी अपील जनसामान्य से की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button