ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार : आदर्श दीपक मिश्र

हरदोई। समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव आदर्श दीपक मिश्र एडवोकेट ने अपने आवास स्थित आशा नगर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा विगत कुछ दिनों से कोरोना महामारी से जूझ रहे प्रदेश के नागरिकों की ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों जिम्मेदार हैं अगर कोई सरकार केंद्र और राज्य का बहाना बनाकर अपने आप को पाक साफ साबित करना चाहती है तो यह मानवता की हानि है और असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। हर हाल में जीवन रक्षा की जानी चाहिए सरकारों का यह दायित्व है कि वह अपने नागरिकों का हर हाल में स्वास्थ्य संबंधी ध्यान रखें और साथ ही जीवन और जीविका दोनों जीवित रखे। हमारी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि जिन कोरोना पीडित मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है उनके परिजनों को कम से कम 20लाख रुपया सांत्वना के रूप में प्रदान करें जिससे उसके बच्चों व परिजनों का भविष्य उज्जवल हो सके। और साथ ही इस कोरोना महामारी के दौरान जो हमारे स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर, प्रदेश के सुरक्षाकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर हम सबकी रक्षा कर रहे हैं अगर कोरोनावायरस से उनकी मृत्यु हो गयी हो ऐसे कर्मचारियों को शहीद का दर्जा एक करोड़ रुपया सांत्वना के रूप में प्रदान की जाए। साथ ही 1965 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के खतरनाक टैंकों को तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन सहित प्रदेश मे कई लोगो की ऑक्सीजन न मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।सरकार की नजर में भले ही एक मृत्यु आंकड़ा है परंतु उसके परिजनों के लिए जीवन आधार है। वर्तमान समय देश भयावा स्थिति से गुजर रहा है उसी समय देश के ही कुछ मुनाफाखोरी ऑक्सीजन जीवक रक्षक दवाएं दैनिक उपयोग की वस्तुएं की कालाबाजारी करके देश की जड़ों को खोखला करने का काम कर रहे हैं सरकार से हमारी मांग है ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रासुका के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए जो कि समाज के लिए एक नजीर बन सके। और साथ ही इस प्राकृतिक आपदा में जो सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार अपने प्राणों की चिंता ना करते हुए लोगों का सहयोग कर रहे हैं लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भी चिन्हित कर उनका शासन प्रशासन द्वारा उत्साहवर्धन व सम्मानित किया जाए साथ ही प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अपील है कि इस आपदा के समय में आगे आकर दलगत भावनाओं को छोड़कर अपने अपने वेतन, निधि व व्यक्तिगत संसाधनों से अपने अपने क्षेत्र में कम से कम एक ऑक्सीजन प्लांट व जीवन रक्षक दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील हो ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रबुद्ध सभा के जिला उपाध्यक्ष राम जी एडवोकेट, अधिवक्ता सभा के पूर्व एडवोकेट अतुल शुक्ल, प्रबुद्ध सभा के जिला उपाध्यक्ष बिजय पांडे एडवोकेट, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव धीरज सिंह चौहान अयूब खान एडवोकेट, रमेश सिंह एडवोकेट, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राम सुत श्रीवास्तव मौजूद रहे।