उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

बैंकों में लग रही लंबी कतारों से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा जिम्मेदार कौन

पिहानी/हरदोई बैंक ऑफ इंडिया कटरा बाजार की स्थित बहुत ही चिंताजनक है रोज सुबह 4 बजे से दर्जनों उपभोक्ता लाइन में लग जाते हैं जोकि न ही मास्क न सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। साथ ही बैंक कर्मचारी भी यह सब देख कर अनदेखा कर देते है आर्यवर्त ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक सहादत नगर में कोरोना के केस मिल चुके हैं। बैंकों के अधिकतर कर्मचारियों का आना जाना लखनऊ से हैं सोमवार सुबह 8 बजे तक दर्जनों लोग लाइन में बैठ जाते हैं, बैंक 10 बजे खुलेगी व्यवस्था को सुधारने वाला कोई नहीं है बैंक ऑफ इंडिया की व्यवस्था बहुत ही दयनीय है लोगो ने बैंक कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया बैंक के बाहर सैकड़ों लोगों की लाइन लगने से मोहल्ले के लोगों ने आपत्ति जताई है। कई लोगों से कहासुनी भी हो चुकी है। बैंक के पड़ोस में रहने वाले रामनाथ पाल, राजकुमार का कहना है कि सुबह से ही उनके गेट के सामने भीड़ लग जाती हैं। जिससे संक्रमण फ़ैलने का डर बना रहता है लेकिन बैंक का कोई जिम्मेदार व्यक्ति न तो इन्हे समझाता है और न ही कोविड गाइडलाइन के नियमों के पालन को कहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button