प्रधान बनते ही गांव में बहेगी विकास की गंगा : पुष्पेन्द्र सिंह

जालौन। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल करते ही चिन्ह मिलने के बाद गांव में पैरों को छूने की रसम तेजी से शुरु हो गई है। गांव में चौराहे पर तिराहे पर चौपाले तो लग ही रही है साथ साथ प्रत्याशी सुबह से ही चरण वन्दन में भी जुटे नजर आते हैं।
ग्राम प्रधान के पद के लिए सामान्य सीट आते ही निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह व उनका परिवार और सभी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही निकल पड़ते हैं। फिर वह चाहे घर का दरवाजा हो या फिर चाय पान की दुकान या अपने मोहल्ले की पुरानी रास्ता हो प्रत्याशी को वोटर जहां भी मिल रहे हैं वही पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लेने से नहीं चुकता मतदाताओं का कहना है कि जैसे ही चुनाव पास में आए तो सभी प्रत्याशी पैर छूने लगे ब्लाक जालौन के ग्राम पंचायत नगरी व नगरा में मतदाता सूची के अनुसार 963 वोटर है। सालो के बाद एक बार फिर सामान्य सीट आई है जिसको लेकर युवा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह पत्रकार ने अपने गांव के विकास के लिए सभी मतदाताओं को बताया गांव के प्रधान बनते ही अपने गांव के विकास के लिए सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को सभी तक पहुंचाने का काम करेंगे और बिजली सड़क पानी जैसी परेशानी से जूझ रहे लोगों को इससे राहत दिलाएंगे ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के प्रति सरकार बहुत योजना दे रही है जिसमें उनको योजना का लाभ दिलाने में भी उनकी मदद करेंगे।