चुनावी रंजिश के चलते मारपीट कर किया लहुलुहान

बेनीगंज/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के सादीपुर गांव में मंगलवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर एक को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया घटना की सूचना पाकर बेनीगंज थाने की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है इसके साथ ही गांव में सन्नाटा पसरा है सादीपुर गांव निवासी सर्वेश कुमार पुत्र रामस्वरूप उम्र लगभग 25 वर्ष देर शाम अपने घर पर थे आरोप है कि गांव में विरोधी पक्ष के पंचायत चुनाव का प्रत्याशी सुनील कुमार पुत्र राम भरोसे गंगाधर, देशराज पुत्र कामता प्रसाद, बिनोद कुमार, जगत पाल पुत्र गण छोटे लाल रैदास और उनके तीन-चार समर्थकों ने लाठी डंडे से सर्वेश कुमार पुत्र रामस्वरूप ,अशोक कुमार, संजय कुमार, पुत्र गण बुद्धा लाल,मां सदा प्यारी, पर हमला कर दिया अचानक हमला होने पर अशोक कुमार वा उनके चाचा बुद्धा लाल अपना बचाव नही कर सके और उनके सिर पर गहरी चोट लगी बुद्धा लाल की चीख सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े तो आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकले परिजनो ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा ने बताया कि लिखित सूचना के आधार पर मामले को धारा 323, 504, 506 के तहत् दर्ज़ कर लिया गया है सभी घायलों का डाक्टरी परीक्षण चल रहा है आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है एहतियातन पूरा गांव फोर्स की नजर में है आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।