अलग अलग स्थानों पर लगी आग से 40 बीघा गेंहू की फसल खाक

हरदोई। अलग अलग स्थानों पर हाइटेंशन लाइन का तार टूट कर गेंहू के खेतों में गिरने से लगभग 40 बीघा फसल जल गई। विद्युत लाइन से लगी आग से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
विदित हो कि विद्युत विभाग की लापरवाही से आये दिन हो रही आगजनी की घटनाओं से किसानों को लाखों का नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्षेत्र के गांव भाह पुर सपहा में बिजली की चिंगारी से किसानों की 20 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी। हाइटेंशन लाइन में शॉर्टसर्किट की वजह से खेतों में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 20 बीघा फसल जलकर राख हो गयी।
वहीं शुक्रवार की शाम गहोरा गांव में हाइटेंसन तार की चिंगारी से लगभग 20 बीघा गेंहू की फसल जल गई।फायर ब्रिगेड को सूचना के बावजूद मौके दमकल की गाड़ी नही पँहुची। जैसे तैसे गांव के लोगों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते प्रति वर्ष आग से लाखों की क्षति होती रही है। उसके बाबजूद विभाग कोई ठोस कदम नही उठा सका। जिसके चलते किसानों को हर साल बड़ा जोखिम उठाना पड़ता है।