अग्नि सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ, होंगे विभिन्न आयोजन

उरई। केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में अग्निशमन विभाग हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति दिवस मनाता है। यह दिवस याद करता है उन फायर सर्विस के 66 कर्मियों को जिन्होंने अपना बलिदान 1944 में मुंबई डाकयार्ड में लोगों को बचाने के लिए 600 टन बारूद की चपेट में आने पर दिया था। इस भीषण अग्निकांड के के बाद से हर साल 14 अप्रैल को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को स्मृति दिवस परेड के साथ ही पिन फ्लैग किया गया। आज से अग्नि सुरक्षा सप्ताह शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के हर फायर स्टेशन क्षेत्रों में फायर रैली निकालकर जनमानस को जागरूक किया जाएगा। फिर 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय व तहसील स्तर पर स्थित फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबंध, चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन होगा। इसी तरह 17 से 19 अप्रैल के बीच जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर बहुखंडीय भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व सभागारों का निरीक्षण होगा। इस दौरान अग्नि सुरक्षा से संबंधित जनजागरण तथा आग बुझाने से बेहतर आग से रोकथाम के संकल्प पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बहुखंडीय भवनों में अग्नि निवारण, जीव सुरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच भी की जाएगी। माकड्रिल के लिए भी अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी की सफलता के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नागरिकों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा। 20 अप्रैल को ग्रामीण अंचलों में प्रभारी अग्निशमन अधिकारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाएगा। मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह , सीओ सिटी संतोष कुमार और सीएफओ रामराजा यादव मौजूद रहे।