उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बेटे की मौत को अस्वाभाविक बता पोस्टमार्टम कराने की मांग की मां ने

कोंच। अचानक चल बसे शादीशुदा बेटे की मौत को अस्वाभाविक मान कर एक मां ने मौत की बजह जानने हेतु पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।
नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी त्रिवेणी पत्नी स्व. कढ़ोरे ने शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका विवाहित पुत्र महेंद्र अपने बच्चों के साथ मोहल्ला जयप्रकाश नगर में रहता था जबकि वह अपनी पुत्री के साथ अलग रहती है। गुरुवार को उसे अपने पुत्र महेंद्र की अचानक मौत हो जाने की सूचना मिली। उसे आशंका है कि उसके पुत्र की मौत स्वाभाविक नहीं है बल्कि उसे कुछ खिलाकर मार दिया गया है। मौत की सच्चाई सामने आ सके इसके लिए मृतक पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाए। प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।