सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित दूसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार

कोंच। कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग नौ बजेे सामूहिक दुष्कर्म के मामले मेें वांछित दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
गौरतलब है कि 20/21 मार्च की रात कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसमें महिला के पति ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। जिसमें पुलिस ने एक अभियुक्त नंदू उर्फ नरेन्द्रकुमार निवासी ग्राम लुधपुरा थाना बिधूना जिला औरैैया को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 376 डी में 27 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि दूसरा आरोपी भागा हुआ था। उक्त दूसरे अभियुक्त किचू उर्फ नंदकिशोर निवासी ग्राम बसोव को रविवार की सुबह नौ बजेे कोतवाल बलिराज शाही ने पुलिस बल के साथ घुसिया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।