सीओ कोंच की जबरदस्त बल्लेबाजी के आगे पत्रकार टीम हुई परास्त

कोंच। कोंच के एसआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आज कोंच तहसील के पत्रकारों और प्रशासन एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया जहां क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय की शानदार बल्लेबाजी और कोंच कोतवाली के एसएसआई राजेश सिंह की घातक गेंदबाजी के कारण प्रशासन एकादश ने पत्रकारों को पंद्रह रन से करारी मात दी है। प्रशासन एकादश की तरफ से पत्रकार एकादश को सोलह ओवर में एक सौ छियालीस रनों की आवश्यकता थी लेकिन पत्रकार एकादश सोलह ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ एक सौ तीस रन बना सके।
कोंच के एसआरपी इंटर कालेज के मैदान में खेले गए मैच का शुभारंभ भाजपा सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा और माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने फीता काटकर किया। बाद में उनके द्वारा सिक्का उछाला गया जिसमें पत्रकार एकादश के कप्तान द्वारा टास जीता गया। उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला लिया। प्रशासन एकादश की तरफ से पारी की शुरूआत पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह तथा उरई सीओ संतोष कुमार ने की लेकिन पुलिस अधीक्षक के रूप में पहली ही गेंद पर प्रशासन एकादश को झटका लग गया। बाद में बल्लेबाजी करने के लिए कोंच सीओ राहुल पांडेय ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए चौहत्तर रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने बारह चौके लगाए। इसके अलावा उरई सीओ संतोष कुमार द्वारा उन्नीस रन की पारी खेली गई जबकि चवालीस रन पत्रकार एकादश की तरफ से अतिरिक्त दिए गए। इसके अलावा प्रशासन एकादश की तरफ से एसएसआई कोंच राजेश कुमार ने तीन, थानाध्यक्ष एट विनय दिवाकर ने एक, थानाध्यक्ष कोटरा शीतांशु पटेल ने नौ, खेड़ा चौकी प्रभारी शफीक अहमद ने सात और क्राइम इंस्पेक्टर उदयभान गौतम द्वारा चार रन बनाए गए। प्रशासन एकादश ने सोलह ओवर में सात विकेट के नुकसान पर एक सौ पैंतालीस रन बनाए। पत्रकार एकादश की तरफ से दुर्गेश कुशवाहा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि गैर पत्रकार सुमित यादव ने दो, मृदुल और पीडी रिछारिया ने एक एक विकेट लिए। सोलह ओवर में एक सौ छियालीस रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश के ओपनर बल्लेबाज मृदुल और वरिष्ठ पत्रकार असद अहमद ने सधी हुई शुरूआत की और उननचास रन की साझेदारी की जिसे एसएसआई कोंच राजेश सिंह ने तोड़ा। बाद में एसएसआई राजेश सिंह और शफीक अहमद की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पत्रकार एकादश बार बार बौने साबित हुए और एक सौतीस रन ही बना सके। एसएसआई राजेश सिंह ने तेईस रन देकर चार विकेट लिए जबकि शफीक अहमद ने तीन और शीतांशु पटेल ने एक विकेट लिया। पत्रकार एकादश की तरफ से संजय ने तीस, मृदुल ने सत्ताइस रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी करने के लिए कोंच सीओ राहुल पांडेय को मैन आफ द मैच का अवार्ड से नवाजा गया। वहीं विजेता टीम के कप्तान अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को ट्राफी दी गई।