उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

समस्याओं को हलके में न लें, गुणवत्तापूर्ण समाधान करें – एडीएम

कोंच। मार्च माह के दूसरे संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 27 समस्याएं आईं जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष के लिए अधिकारियों को लगाया गया है। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि दूर-दराज इलाकों के लोग इस उम्मीद के साथ समाधान दिवस में आते हैं कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा और एक ही समस्या के लिए उन्हें बार बार विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे लेकिन देखा जाता है कि अधिकारी इन समस्याओं को हलके मेें लेकर उनके समाधान में रुचि नहीं दिखाते हैं। ऐसेे अधिकारियों को समझना होगा कि पीड़ित नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरें और गंभीरता से लेकर निर्धारित समय के भीतर समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।
तहसील सभागार में मंगलवार को एडीएम प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता व एएसपी राकेश कुमार सिंह, एसडीएम अशोक कुमार एवं सीओ राहुल पांडे की मौजूदगी में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि इन समस्याओं का एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण समाधान करके रिपोर्ट तहसील में भेजें। एएसपी राकेश कुमार सिंह ने भी अधीनस्थों को हिदायत दी कि पीड़ितों की समस्या को गंभीरता सेे सुनेें और उनका यथोचित निराकरण करेें। तहसील स्तरीय इस संपूर्ण समाधान में 27 शिकायतें आईं जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में बिजली, पानी, चकरोड, गूल आदि के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें भी आईं। आजादनगर के सभासद जाहिद ने नलकूप नं. 3 से वाटर सप्लाई सही नहीं किए जाने की शिकायत की। गांधी नगर निवासी पवन कुमार पुत्र बाला प्रसाद ने अपने मकान निर्माण में पड़ोसी द्वारा व्यवधान डाले जाने की शिकायत की। इस दौरान कोतवाल बलिराज शाही, एसआई शफीक अहमद, एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी, एसएचओ कैलिया महेश कुमार, एसआई कोटरा राजेश कुमार, आपूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, बीईओ विजय बहादुर सचान, मंडी सचिव मलखान सिंह, सीडीपीओ वंदना वर्मा, एसडीओ विद्युत गौरव कुमार, बीडीओ कोंच शुभम बरनबाल, बीडीओ नदीगांव दीपक यादव, एडीओ नरेश दुवे, नगर पंचायत नदीगांव से शिवकुमार पांडे, वन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button