तुफैलपुरवा में आयुष्मान कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान

उरई। मोहल्ला तुफैलपुरवा में स्थित आयुष्मान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी ने किन्हीं संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार को रात 11 बजे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात तक अस्पताल खुला देख आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कर्मी को जिला अस्पताल पंहुचाया, यहॉ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
थाना कोटरा क्षेत्र के ग्राम पुर निवासी नरेश कुमार 40 वर्ष पुत्र संत कुमार आयुष्मान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात था। रात को साढ़े ग्यारह बजे उक्त युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते आयुष्मान भारत कार्यालय में ही फाँसी लगा ली। देर रात तक कार्यालय खुला होने को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फाँसी पर टंगे कर्मचारी को उतारा तथा अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की कार्यालय में मोत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाये सुनाई दे रही है। हांलाकि सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीेला समाप्त कर ली। कुछ लोग मानसिक तनाव को लेकर फाँसी लगाने की बात कर रहे है। फिलहाल फाँसी लगाने का मामला जो भी हो यह पुलिस का विषय है मगर पुलिस ने मृत कर्मचारी के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया।