उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
नदीगांव में गाजे बाजे के साथ निकली भागवत की कलशयात्रा

कोंच। नदीगांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसके ऊपर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। स्वामी जी महाराज के मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ी माता मंदिर होते हुए पहूज नदी के तट पर पहुंची जहां कलशों में जल भरकर वापिस बस स्टैंड होते हुए बाजार के रास्ते स्वामी जी महाराज के मंदिर पहुंची। कथा प्रवक्ता पं. राममोहन शास्त्री भी यात्रा में मौजूद रहे। कलश स्थापन के पश्चात् कथा व्यास ने कहा कि हरि के बिना जीवन बेकार है। कथा में पारीक्षत आशादेवी एवं ओमप्रकाश अग्रवाल ने भागवतजी की आरती उतारी। कलश यात्रा में संतोष कुमार, आलोक, आशीष, सौरभ, अंकित कुमार, उमाकांत, अनिल, संतोष कुमार, कैलाश कुमार, रोचक, ऋषभ, नीलेश शुक्ला, नारायण सोनी, भोलू सोनी, बबलू अग्रवाल, अवनीश आदि सेकड़ों लोग शामिल रहे।