उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा बसंत पंचमी पर ‘गुरुवंदन कार्यक्रम’ का किया गया आयोजन

उरई/जालौन। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद जालौन द्वारा वसन्त पंचमी के अवसर पर ‘गुरुवंदन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला संरक्षक नरेंद्र सिंह राजावत, अखिलेश अवस्थी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन ऐडेड संवर्ग के जिला महामंत्री सलिल कांत श्रीवास ने किया। कार्यक्रम की अध्यता जिला संरक्षक नरेंद्र सिंह राजावत ने की। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने समाज मे गुरू की महत्ता व संगठन द्वारा मनाए जाने वाले ‘गुरुवंदन’ कार्यक्रम पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने ‘महाराज सुहैल देव जयंती’ के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष राज देवर ने कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य का पालन पूरी सजगता के साथ करना चाहिए, उसके उपरांत भी यदि किसी शिक्षक का शोषण होता है, तो महासंघ उसे न्याय दिलाने हेतु हर संभव कार्य करेगा। ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा ने ऐडेड विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की। प्रदेशीय मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, नदीगांव ब्लॉक के संगठन मंत्री दशरथ सिंह ने अपने उद्बोधन में गुरुवंदन कार्यक्रम के साथ ही शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। अंत मे सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक नरेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करना चाहिए। शिक्षक जब अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा व लगन से करता है तो समाज मे उसका सम्मान स्वतः ही बढ़ जाता है। कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता अशोक सिंह राजावत, नगर अध्यक्ष उरई हरिमोहन यादव, ब्लॉक महामंत्री कदौरा विजय तिवारी, ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष जालौन अखिलेश कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष जालौन कृष्ण गोपाल सिंह, ऐडेड संवर्ग के सह संगठन मंत्री अनिल बाथम, कार्यकारी अध्यक्ष नदीगांव रामप्रकाश सोनी, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कदौरा संतोष जाटव, संगठन महत्ती ब्लॉक कुठौन्द अवधेश श्रीवास्तव, नगर मीडिया प्रभारी उरई देवेंद्र द्विवेदी, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button