उरई/जालौन। खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा 2017-18 से प्रधानमंत्री द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों को विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अभिनव प्रयास किया गया है। क्योंकि जब छात्र-छात्राएं शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होगा तभी दूसरों के लिए तथा देश के लिए उपयोगी होगा जब हम तन मन और वैचारिक रूप से स्वस्थ होते हैं तभी हम अपना समाज एवं देश का भला कर सकते हैं इसी क्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा इस साल की कोरोना संक्रमण के बाद जनवरी 2021 से फिटनेस का डोज आधा घंटे रोज एवं खेलों को स्कूली शिक्षा का दैनिक हिस्सा बनाने के लिए ऑनलाइन कार्यशाला एवं प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है तथा स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन की वेबसाइट में जाकर सभी स्कूलों एवं छात्रों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिसका जनपद में खेलो जालौन नवाचार कार्यक्रम एवं स्वयं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फिटनेस का डोज आधा घंटे रोज की शुरुआत स्वयं से करके अपने जनपद के प्रधानाचार्य शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। तथा उन्होंने प्रतिदिन कोई न कोई खेल स्वयं खेलते हुए सभी प्रधानाचार्य से आवाहन किया कि अपने अपने विद्यालय में प्रतिदिन अंतिम वादन में 1 घंटे स्कूलों में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कोई न कोई खेल की गतिविधि जरूर कराई जाए जिसका विद्यालय में आयोजित खेलों वीडियो ईमेल पर अपलोड किया जाये।